🛑 देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, की दिल्ली यूनिट, व , मेडिकल डायलॉग्स(नंबर 1 हेल्थ पोर्टल), पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों की हृदय जांच के लिये, 23 मार्च, 2022 को निशुल्क शिविर का आयोजन कर रहा है। ये शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक दरियागंज स्तिथ, संजीवन हॉस्पिटल में लगाया जाएगा। पत्रकार साथियो, कोरोना से देशभर में 400 से ज्यादा पत्रकार शहीद हुए है। कोरोना से बच निकले कई पत्रकार, कार्डियो की बीमारी से मृत्यु का शिकार हुए है। उसे देखते हुए हमने ये कैम्प लगाने का फैसला लिया है। आप समय निकले।
If you want to know about our journalist Union, WORKING JOURNALISTS OF INDIA THAN OPEN THESE SITES .🛑 https://wji.org.in/. 🛑https://wjidigitalmediadirectory.com/