WJI दिल्ली यूनिट द्वारा तैयार की जा रही देश की पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी की लॉन्चिंग की तैयारीPosted by On


अगर आप दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के पत्रकार है, और आप चाहते है कि 26 अप्रैल 2021 को लांच हो रही WJI DELHI NCR DIGITAL MEDIA DIRECTORY, में आपकी भी डिटेल शामिल हो, तो सिर्फ 2 मिनट का समय निकालकर ये ऑनलाइन फॉर्म भरे । https://wji.org.in-digital-form/

देश मे पहली बार अति आधुनिक मीडिया डायरेक्टरी, जिसके जरिये, सिर्फ एक क्लिक या voice search के जरिये, विश्व के किसी भी कोने से लोग आपकी जानकारी ले सकेंगे ।

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की दिल्ली यूनिट द्वारा तैयार की जा रही देश की पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी की लॉन्चिंग की तैयारी ।।

अति आधुनिक संचार तकनीको से तैयार हो रही डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी में, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग़ज़िआबाद, फरीदाबाद, व गुरुग्राम के मीडियाकर्मियों की जानकारी ।

देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, मीडियाकर्मियों के लिये, सत्ता के गलियारों से लेकर सड़को पर उतरने वाली यूनियन, अब कुछ नया करने जा रही है। हमारी यूनियन की दिल्ली यूनिट, इन दिनों, दिल्ली एनसीआर के मीडियाकर्मियों के पहली डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। दिल्ली एनसीआर, विश्व का सबसे बड़ा मीडिया हब है । यहां पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया, फ़ोटो जॉर्नलिस्ट्स, वीडियो जॉर्नलिस्ट्स, फ्रीलांसर्स, ब्रॉडकास्टर्स, कंटेंट राइटर, स्ट्रिंगर कार्यरत है । अगर बीट की बात करे तो कोई दिल्ली पुलिस, कोई दिल्ली सरकार, 3 दिल्ली नगर निगम, केंद्र सरकार से जुड़े विभिन्न मंत्रालय, विभिन्न पब्लिक सेक्टर, बिज़नेस, खेल, मनोरंजन, फैशन, नाटक व रंगमंच आदि है । दिनभर पत्रकार अपने मीडिया से जुड़े कार्यो में व्यस्त रहते है ।

एक तरह से कहा जाए कि दिल्ली एनसीआर में हज़ारों पत्रकार है, जिनकी जानकारी, हमे नही लगता कि कोई भी ऐसी एजेंसी होगी, जिसके पास इतनी सम्पूर्ण जानकारी होगी। हमारी यूनियन संचार के अति आधुनिक माध्यमो का इस्तेमाल करके दिल्ली एनसीआर डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी तैयार कर रही है। आपके पास मोबाइल है या लैपटॉप, आप तत्काल यहां के किसी भी मीडियाकर्मी की जानकारी व उसकी बीट की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मीडिया डायरेक्टरी के लिये तैयार हो रहे पोर्टल में वॉइस सर्च की भी सुविधा है। हमारा मानना है कि ये डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी आम लोगो के लिये भी एक बेहतर सूचना तंत्र साबित होगी। इसमे मीडियाकर्मियों के अलावा मीडिया संस्थानों की भी जानकारी होगी ।

Latest Event

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *