वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, के मेंबर्स साथियो, पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए हम विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों से ग्रुप टर्म इंश्योरेंस और ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बातचीत कर रहे हैं.।Posted by On

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया

नमस्कार, ये फॉर्म सिर्फ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, यूनियन के मेंबर्स , WJI CARD HOLDERS 2021-22 , ही भर सकते है ।यदि आपका नाम उन 103 मेंबर्स में से है, जिन्हें हम इन्शुरन्स कवर दे चुके है, वो ये फॉर्म फिर से दोबारा से न भरे । वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, देश के पत्रकारों की पहली यूनियन, जो अपने सदस्यों को निशुल्क इन्शुरन्स कवर उपलब्ध करवा रही है।

उसके लिये हमें अलग से डेटा चाहिये होगा। आप ये ऑनलाइन फॉर्म भरे, जिससे हमारे पास आपकी जानकारी उपलब्ध हो
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdgKt4oXqBT5jh_vfgtbmw-ZugUfAzjD4h8hy6NScH5zfKqIQ/viewform?usp=sf_link
इसके अलावा हम इस फॉर्म से हासिल डाटा का उपयोग पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़ी सूचनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए भी करेंगे. अगर कोई साथी किसी मुश्किल में होगा या फिर उन्हें बीमारी या अन्य परिस्थितियों में पत्रकार साथियों की सहायता की जरूरत होगी तो हम उसे अन्य साथियों के साथ हमारी यूनियन के “मेरा परिवार – मीडिया परिवार में साझा करेंगे. जिससे जरूरतमंद साथी या उनके परिवार को पत्रकारों की ओर से सहायता हासिल हो पाए। जरूरत पड़ने पर हम आपको केंद्र व राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ।
धन्यवाद
अधिक जानकारी के लिये संपर्क करे।
🛑 Mehul pawar m.no. 9910811974

Latest Event

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *