सेवा में,
श्री नरेंद्र मोदी जी
माननीय प्रधानमंत्री
भारत सरकार
विषय- बलिया जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने व पत्रकारों को सुरक्षा सहित 15 सूत्रीय मांगो हेतु ज्ञापन।
महोदय,
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया आपको यह अवगत कराना चाहती है की उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रश्न पत्र लीक मामले में बलिया जनपद के 3 निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा (अमर उजाला) दिग्विजय सिंह ( अमर उजाला ) वाह मनोज गुप्ता (राष्ट्रीय सहारा) को जेल भेजा गया है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए यह कार्यवाही की है। बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न लगातार आउट हो रहे थे इसकी जानकारी जिला प्रशासन को थी आपको बताना जरूरी है कि हाई स्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा शुरू होने के पहले ही उसकी हल कापी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर वायरल होने की जानकारी जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को थी। फिर भी प्रश्न पत्र पर परीक्षा कराई गई संस्कृत का प्रश्न पत्र आउट होने की खबर को सभी प्रमुख समाचार पत्रों आदि ने प्रकाशित व प्रसारित किया था ।इसी बीच 29 मार्च 2022 को इंटर के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र आउट हो गया था जिस की परीक्षा 30 मार्च 2022 को दूसरी पाली में होनी थी। 30 मार्च 2022 को ही अमर उजाला ने आउट प्रश्न पत्र के चित्र के साथ समाचार प्रकाशित कर दिया था समाचार प्रकाशित होने पर शासन ने संज्ञान लिया और 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई । प्रश्न पत्र आउट मामले को लेकर बलिया जिला प्रशासन से सवाल जवाब करने को लेकर दोपहर तकरीबन 12:00 बजे अमर उजाला बलिया कार्यालय से शिक्षा विभाग की भीड़ देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत ओझा को पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और शाम को मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेज दिया अगले दिन अमर उजाला अखबार से जुड़े नगर के रिपोर्टर दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय सहारा अखबार के मनोज गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया इस विषय पर जिला प्रशासन पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर उनका दोष नहीं बता पाया है।
अतः हम सब पत्रकारों की यह मांग है की
1- निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को तत्काल रिहा किया जाये
2- निर्दोष पत्रकारों पर दर्ज मुक़दमे वापस लिया जाये l
3- लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दमन किये जाने की नियत से की गयी कार्यवाही के लिए दोषी अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाही हो l
4- पेपर आउट होने के मामले में उच्च स्तरीय जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ताकि आगे से कोई भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके।
5- पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।
6- मीडिया आयोग का गठन किया जाए।
7- पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाया जाए।
8- गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए।
9- 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए।
10- देश मे ई-पेपर को मान्यता दी जाए।
11 -पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित किये जायें।
12- जिला स्तर पर प्रेस कल्ब व मीडिया सेन्टर बनाये जाए।
13- महिला पत्रकारो के लिये होस्टल बनाये जाए।
14-पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
15- मीडिया से जुड़े कानूनी मामलों के जल्द निपटारे के लिए आयोग बनाया जाए।
अतः आपसे निवेदन है कि पत्रकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा भेजी गई इन सभी 15 सूत्री मांगों को स्वीकार करने का कष्ट करें।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर बलिया जिले के निर्दोष पत्रकार साथियों को नही छोड़ा व भ्रस्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नही किया गया तो प्रदेश भर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री श्रीवास्तव के अगुवाई में दिनांक 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे हजरतगंज स्थिति गांधी प्रतिमा पर पत्रकारों का हुजूम इकट्ठा होना शुरू हो गया देखते ही देखते सैकड़ो पत्रकारों ने वहाँ से पैदल मार्च निकालते हुए प्रेस क्लब होते हुए परिवर्तन चौक पर पहुँचे जहाँ पर करीब दो घंटे धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त कृष्णा, नीरज उपाध्याय, तनवीर अहमद सिद्दीकी, सुशील दुबे ने संबोधित करते हुए पत्रकारों पर हो रहे जुल्म पर पवन श्रीवास्तव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ साथी सुशील दुबे, अजय वर्मा,हेमन्त कृष्णा,हरिराम त्रिपाठी,मोहम्मद कामरान,ममता सिंह, प्रिया भट्टाचार्य, संजय आज़ाद,शेखर पंडित, नीरज उपाध्याय, अनिल सैनी,तनवीर अहमद ,कृष्णा मिश्रा, अनुराग, ऋषि,सैय्यद ,गिरीश खरे,शोभित शुक्ला,अम्बरीष शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
धन्यवाद
पवन श्रीवास्तव
प्रदेश अध्यक्ष
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया
प्रतिलिपि:-
1- माननीय राज्यपाल महोदया
उत्तर प्रदेश सरकार।
2- माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार।
3 – श्री नवनीत सहगल जी
प्रमुख सचिव
सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश
[07/04, 2:26 PM] Up Pawan Srivastav: सेवा में,
श्री नरेंद्र मोदी जी
माननीय प्रधानमंत्री
भारत सरकार
विषय- बलिया जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने व पत्रकारों को सुरक्षा सहित 15 सूत्रीय मांगो हेतु ज्ञापन।
महोदय,
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया आपको यह अवगत कराना चाहती है की उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रश्न पत्र लीक मामले में बलिया जनपद के 3 निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा (अमर उजाला) दिग्विजय सिंह ( अमर उजाला ) वाह मनोज गुप्ता (राष्ट्रीय सहारा) को जेल भेजा गया है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए यह कार्यवाही की है। बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न लगातार आउट हो रहे थे इसकी जानकारी जिला प्रशासन को थी आपको बताना जरूरी है कि हाई स्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा शुरू होने के पहले ही उसकी हल कापी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर वायरल होने की जानकारी जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को थी। फिर भी प्रश्न पत्र पर परीक्षा कराई गई संस्कृत का प्रश्न पत्र आउट होने की खबर को सभी प्रमुख समाचार पत्रों आदि ने प्रकाशित व प्रसारित किया था ।इसी बीच 29 मार्च 2022 को इंटर के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र आउट हो गया था जिस की परीक्षा 30 मार्च 2022 को दूसरी पाली में होनी थी। 30 मार्च 2022 को ही अमर उजाला ने आउट प्रश्न पत्र के चित्र के साथ समाचार प्रकाशित कर दिया था समाचार प्रकाशित होने पर शासन ने संज्ञान लिया और 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई । प्रश्न पत्र आउट मामले को लेकर बलिया जिला प्रशासन से सवाल जवाब करने को लेकर दोपहर तकरीबन 12:00 बजे अमर उजाला बलिया कार्यालय से शिक्षा विभाग की भीड़ देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत ओझा को पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और शाम को मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेज दिया अगले दिन अमर उजाला अखबार से जुड़े नगर के रिपोर्टर दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय सहारा अखबार के मनोज गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया इस विषय पर जिला प्रशासन पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर उनका दोष नहीं बता पाया है।
अतः हम सब पत्रकारों की यह मांग है की
1- निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को तत्काल रिहा किया जाये
2- निर्दोष पत्रकारों पर दर्ज मुक़दमे वापस लिया जाये l
3- लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दमन किये जाने की नियत से की गयी कार्यवाही के लिए दोषी अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाही हो l
4- पेपर आउट होने के मामले में उच्च स्तरीय जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ताकि आगे से कोई भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की हिम्मत न जुटा सके।
5- पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।
6- मीडिया आयोग का गठन किया जाए।
7- पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाया जाए।
8- गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए।
9- 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए।
10- देश मे ई-पेपर को मान्यता दी जाए।
11 -पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित किये जायें।
12- जिला स्तर पर प्रेस कल्ब व मीडिया सेन्टर बनाये जाए।
13- महिला पत्रकारो के लिये होस्टल बनाये जाए।
14-पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
15- मीडिया से जुड़े कानूनी मामलों के जल्द निपटारे के लिए आयोग बनाया जाए।
अतः आपसे निवेदन है कि पत्रकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा भेजी गई इन सभी 15 सूत्री मांगों को स्वीकार करने का कष्ट करें।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर बलिया जिले के निर्दोष पत्रकार साथियों को नही छोड़ा व भ्रस्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नही किया गया तो प्रदेश भर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री श्रीवास्तव के अगुवाई में दिनांक 07 अप्रैल को सुबह 10 बजे हजरतगंज स्थिति गांधी प्रतिमा पर पत्रकारों का हुजूम इकट्ठा होना शुरू हो गया देखते ही देखते सैकड़ो पत्रकारों ने वहाँ से पैदल मार्च निकालते हुए प्रेस क्लब होते हुए परिवर्तन चौक पर पहुँचे जहाँ पर करीब दो घंटे धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त कृष्णा, नीरज उपाध्याय, तनवीर अहमद सिद्दीकी, सुशील दुबे ने संबोधित करते हुए पत्रकारों पर हो रहे जुल्म पर पवन श्रीवास्तव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ साथी सुशील दुबे, अजय वर्मा,हेमन्त कृष्णा,हरिराम त्रिपाठी,मोहम्मद कामरान,ममता सिंह, प्रिया भट्टाचार्य, संजय आज़ाद,शेखर पंडित, नीरज उपाध्याय, अनिल सैनी,तनवीर अहमद ,कृष्णा मिश्रा, अनुराग, ऋषि,सैय्यद ,गिरीश खरे,शोभित शुक्ला,अम्बरीष शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
धन्यवाद
पवन श्रीवास्तव
प्रदेश अध्यक्ष
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया
प्रतिलिपि:-
1- माननीय राज्यपाल महोदया
उत्तर प्रदेश सरकार।
2- माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार।
3 – श्री नवनीत सहगल जी
प्रमुख सचिव
सूचना विभाग, उत्तर प्रदेशRelated: origin bank mobile deposit funds availability, the samurai’s garden winter summary, jd gym preston cancel membership, why do organisms differ in their methods of reproduction, unfinished project cars for sale on fl craigslist, cigna eap provider reimbursement rates, stopping makena shots early, trisha paytas engagement ring, estrogen implant for roosters, boston university sailing, jumping events rules and regulations, universal truths in literature, texte touchant pour sa petite soeur, list of mso healthcare companies florida, is missouri a right to work state 2022,Related: 3 bedroom houses for sale in perth scotland, dr calvin jung board certified, how to change region code on lg dvd player dp132h, does medicaid cover chiropractic in georgia, blood type of presidents, american airlines pilot dies in flight, looking forward to attending the session, ross ethics strengths and weaknesses, rescue horses for sale in louisiana, coles woolloongabba parking, trapperman dale net worth, gochujang no frills, john williams guitarist first wife, top 10 biggest wetherspoons in uk, tui destination experiences punta cana airport transfers,Related: cabo 2 allow parking permit, clovis high school athletics, pathfinder kingmaker negative energy regeneration, boise conservative talk radio, rich neighborhoods in daytona beach, augusta chronicle obituaries 2021, best restaurants in benidorm old town, kyle jamison chicago obituary, blue smoke on startup then disappears, huntington hounds baseball, central states health and welfare provider phone number, portrait photography workflow, swingline 747 repair, cassius marcellus clay sr art, amvets ladies auxiliary uniform,Related: flora enchinton bernal, aec clinic bournemouth hospital, motorcycle safety course sacramento, tastecard matt turner net worth, university of arizona vet school admission statistics, black funeral homes in arkansas, how to add weapons to deluxo, ben davis work pants, thylacine sightings 2021, all bills paid apartments in dallas, tx, harefield hospital mortuary, yearly transit report astrology, tennis doubles round robin for 12 players, justin shrek” mcquown, patron extra anejo tequila,Related: javascript get div from another page, sims 4 black male skin overlay, lettuce intolerance gallbladder, rottmnt leo x famous reader, high wycombe magistrates’ court listings, university of texas lacrosse, breaking news fire in huntington beach, tom brady sebago lake house, old fashioned roll up window shades, where did lynyrd skynyrd play in 1976, elephants deli carrot cake recipe, mark sievers curtis wayne wright wedding, fnf jeff the killer mod unblocked, excel spreadsheet behavior tracking, staggered approach in project management,Related: 1970s design movement, boston university track and field roster, what payers do not accept consult codes, 22 creedmoor load data nosler, 2017 honda accord maintenance schedule pdf, michael brooks died, palm beach county court zoom, how to unlock a vape mod, bluebell woods walk, don’t tell the bride rosie and nick divorce, blackstone paralegal inmate, workday okta nordstrom, suzuki sj410 for sale uk, is kyle chandler related to alec baldwin, what is difference between turpentine liniment and white liniment,Related: bible riddles in spanish, aries sun scorpio moon celebrities, ventura pier live camera, apartments for rent bay area craigslist, natural gas availability map massachusetts, rever de recevoir une fiente d’oiseau signification, illinois governor election primary, is viking cruises in financial trouble 2022, michael aronow wheelchair, universal studios cheer competition 2022, what causes air bubbles in synovial fluid, death tarot as a relationship, north point ministries east cobb, xedu team email spotify, o charley’s strawberry margarita recipe,Related: lost lands 4 walkthrough, secunderabad to kukatpally distance, prince william county commissioner of accounts fee schedule, james guarantano wife, danny kelly son of danny greene, delanie rae wilson, jennifer coolidge accent, katrina phillips singer, , pittosporum kohuhu silver sheen, lire sourate al baqara 40 jours, george kruis wife, brian savage obituary, stefan andrew ihnat, chris stefanick biography,Related: quando togliere i pulcini dalla chioccia, andrew wynne son of greville wynne, windham maine police log 2021, o’brien funeral home south boston, where was godspell filmed, how to pair insignia fire tv remote, robert simon obituary, why did chris havel leave offspring, york maine police log august 2021, kreslenie ceruzkou portrety, williamson county, red bird farm, 1983 uil state track meet results, dr pompa quack, how to get saiyan blood in real life, george stephanopoulos siblings,Related: gentry county mo election results, strengths and weaknesses of assure model, judith goss parcells, stalwart safe won’t open, massimo lusardi age, scum card game strategy, 3rd pick in 10 team snake draft, polish deportation to siberia, rachel garza obituary, florida internet outage, macquarie group data scientist salary, andrew bradford kincardine net worth, what is an article 22 partner new york, churchill lake vernon bc, swiper dora the explorer: super silly fiesta!,Related: unsworth park floor plan, north carolina discovery objections, cpt code for orif greater tuberosity fracture, what eats zebra mussels in russia, gibson les paul 59 reissue lemon burst, happn read receipts, worst states for gardening, allan’s gallery big spring, tx, angel guzman stand and deliver, stacey williams gastroenterologist, alex graham scott trust, interpol manchester address, desert themed team names, papas de claudio ochoa huerta, mary berry courgette and lime cake,